[ad_1]
एसबीआई
– फोटो : Social Media
विस्तार
दो हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक जमा करने के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद शनिवार को पहले दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट में 52 बंडल नोट पहुंचे। इससे पहले हर दिन एक-दो बंडल नोट ही पहुंचते थे। हर बंडल में नोटों की 10 गड्डी होती हैं। इस तरह शनिवार को 520 पैकेट करेंसी चेस्ट में पहुंची। वह भी तब, जब बैंकों में 2000 रुपये का नोट लेने के लिए असमंजस बना रहा। वहीं छीपीटोला, सदर बाजार, शास्त्रीपुरम, बोदला, कमला नगर, लोहामंडी समेत कई शाखाओं में 2000 रुपये का नोट लेने से काउंटर पर मना कर दिया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के इंतजार में बैंकों ने नोटों को 23 मई से ही बदलने के नोटिस गेट पर चस्पा किए।
[ad_2]
Source link