[ad_1]
किशनी। पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध हरीसिंहपुर निवासी एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी पर परिजन ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।कस्बा के हरीसिंहपुर निवासी बॉबी (38) का पत्नी सुषमा से बुधवार को विवाद हो गया। सुषमा ने अपने मायके वीरपुर कला थाना एलाऊ को बताया, तो पिता मुन्नू सिंह अन्य परिजन के साथ पुत्री को घर ले जाने के लिए आ गए। उन्होंने बॉबी को भला बुरा कहा और सुषमा को साथ ले गए। पत्नी के जाने के बाद बॉबी ने खाना भी नही खाया और गुमसुम हो गया।
बृहस्पतिवार को उसने कमरा बंद कर छत में लगे कुंडे में दुपट्टा का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी पर परिजन ने दरवाजा तोड़कर बॉबी को नीचे उतारा। सीएचसी ले गए वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी थी।
[ad_2]
Source link