[ad_1]
Agra News: मॉडल नीता शर्मा पहुंची आगरा, सिकंदरा स्मारक घूमीं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंस्टाग्राम पर अपनी रील व वीडियो की वजह से चर्चा में आईं मॉडल व एक्ट्रेस नीता शर्मा रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में बिचपुरी क्षेत्र के अमरपुरा गांव पहुंची। यहां वह अपने मित्र अजय राजपूत से मिलने आईं थीं। नीता शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा है कि वे गरीब व बेसहारा बच्चों का हौसला बनना चाहती हैं।
गानों में भी कर चुकी हैं काम
एक्ट्रेस नीता शर्मा ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। इन दिनों वे मुंबई में रह रही हैं। नीता शर्मा ने कहा कि उनके इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फैन फॉलोइंग हैं। उनके कई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुए हैं। हाल की में रिलीज हुए लिरिक्स दर बदर भटक रहा गाने में भी उन्होंने काम किया है। शर्मा ने कहा कि इससे पहले वे तीन गानों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा कई वेब सीरिज में भी काम किया है।
मॉडलिंग व एक्टिंग में कर रहीं काम
नीता ने कहा कि वे पिछले तीन साल से मॉडलिंग व एक साल से एक्टिंग लाइन में काम कर रही हैं। नीता ने कहा कि उनका लक्ष्य बेहतरीन एक्ट्रेस बनना है। उन्होंने मित्र अजय राजपूत के साथ सिकंदरा स्मारक भी घूमा। बता दें कि अमरपुरा के अजय राजपूत भी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link