[ad_1]
ट्रेन
– फोटो : iStock
विस्तार
पापा के डांटने से नाराज होकर बिहार की एक किशोरी घर से निकल गई। सूचना मिलने पर जीआरपी ने इटावा रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस में उसे तलाश लिया। इसके बाद किशोरी को समझाते हुए परिजन को सौंप दिया गया।
जीआरपी एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि बिहार के अररिया थाना से सूचना मिली के 14 साल की किशोरी गुस्से में घर छोड़कर चली गई है। उसके आम्रपाली एक्सप्रेस में होने की संभावना जताई गई। इसके बाद टीमें सक्रिय हो गईं।
इटावा जंक्शन पर दो मिनट ट्रेन रुकती है, इस बीच जीआरपी ने ट्रेन में किशोरी को तलाश लिया। उसकी काउंसिलिंग कराई गई और परिजन को भी सूचना दे दी। परिजन किशोरी को अपने साथ ले गए।
[ad_2]
Source link