[ad_1]
11एमएनपी-27-शहर में बिजली चेकिंग करती बिजली विभाग की टीम
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। बकायेदारों से बिजली बिल जमा कराने के लिए अधीक्षण अभियंता ने स्वयं कमान संभाली है। बुधवार को अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने शहर में आजाद नगर, नगला पजाबा, आवास विकास, करहल रोड़ क्षेत्र में डिश कनेक्शन अभियान का निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं से संवाद कर बिल जमा करने का अनुरोध किया।
एसडीओ मुन्नीलाल गुप्ता व पदम गर्ग से कहा कि बकाये पर कटा कनेक्शन बिना बकाया जमा किए चलते पाए जाने पर संबंधित लाइनमैन की सेवा समाप्त करें। किसी भी बकायेदार का कनेक्शन चलता नही मिले। 50 हजार से ऊपर के घरेलू बकायेदारो के मीटर उखाड़ लें। आटा चक्की, स्कूल, मील के बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतार लें। शत प्रतिशत बकाये वाले क्षेत्र का बिजली आपूर्ति बंद कर दें। अधिशासी अभियंता और एसडीओ स्वयं पूर्व में बकाये पर कटे कनेक्शनों की चेकिंग करें। टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरों की सेवा समाप्त करें। अधिशासी अभियंता मगेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
मैनपुरी। जेई ज्ञानेंद्र पुष्कर ने चेकिंग में काशीराम कालोनी मोड़ पर,जवंापुर में 11 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। जेई रविशंकर ने दिहुली में चार लोगों को, जेई नरायन सिंह ने कुचेला के गांव रठेरा में चार लोगों को, जेई प्रदीप सिंह ने उपकेंद्र असरोही के चंदपुरा में दो लोगों को, जेई मनीष यादव ने नाकऊ में सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।
मैनपुरी। बकायेदारों से बिजली बिल जमा कराने के लिए अधीक्षण अभियंता ने स्वयं कमान संभाली है। बुधवार को अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने शहर में आजाद नगर, नगला पजाबा, आवास विकास, करहल रोड़ क्षेत्र में डिश कनेक्शन अभियान का निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं से संवाद कर बिल जमा करने का अनुरोध किया।
एसडीओ मुन्नीलाल गुप्ता व पदम गर्ग से कहा कि बकाये पर कटा कनेक्शन बिना बकाया जमा किए चलते पाए जाने पर संबंधित लाइनमैन की सेवा समाप्त करें। किसी भी बकायेदार का कनेक्शन चलता नही मिले। 50 हजार से ऊपर के घरेलू बकायेदारो के मीटर उखाड़ लें। आटा चक्की, स्कूल, मील के बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतार लें। शत प्रतिशत बकाये वाले क्षेत्र का बिजली आपूर्ति बंद कर दें। अधिशासी अभियंता और एसडीओ स्वयं पूर्व में बकाये पर कटे कनेक्शनों की चेकिंग करें। टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरों की सेवा समाप्त करें। अधिशासी अभियंता मगेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
मैनपुरी। जेई ज्ञानेंद्र पुष्कर ने चेकिंग में काशीराम कालोनी मोड़ पर,जवंापुर में 11 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। जेई रविशंकर ने दिहुली में चार लोगों को, जेई नरायन सिंह ने कुचेला के गांव रठेरा में चार लोगों को, जेई प्रदीप सिंह ने उपकेंद्र असरोही के चंदपुरा में दो लोगों को, जेई मनीष यादव ने नाकऊ में सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।
[ad_2]
Source link