[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। फर्रुखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने को लेकर नान इंटरलॉकिंग काम किया जाना है। इसके कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। बृहस्पतिवार को फर्रुखाबाद से कासगंज आने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। बाकी देरी से चलेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 05340 फर्रुखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 17 नवंबर को 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस अनवरगंज से 80 मिनट, 05379 लखनऊ जं.-कासगंज विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 180 मिनट, 15061 कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी। कासगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रुखाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी कासगंज-फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
कासगंज। फर्रुखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने को लेकर नान इंटरलॉकिंग काम किया जाना है। इसके कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। बृहस्पतिवार को फर्रुखाबाद से कासगंज आने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। बाकी देरी से चलेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 05340 फर्रुखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 17 नवंबर को 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस अनवरगंज से 80 मिनट, 05379 लखनऊ जं.-कासगंज विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 180 मिनट, 15061 कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी। कासगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रुखाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी कासगंज-फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
[ad_2]
Source link