[ad_1]
Agra: अमर उजाला फाउंडेशन के शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्राथमिक विद्यालय बुढ़ान सैयद में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। 209 मरीजों ने परामर्श लिया। जोड़ों में दर्द, त्वचा रोग, जुकाम-खांसी, वायरल बुखार, दांतों में दर्द, पायरिया की परेशानी मरीज अधिक रहे। इन्हें निशुल्क दवाएं देते हुए बचाव के लिए भी जागरुक किया गया।
उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. कैलाश चंद सारस्वत ने बताया कि सर्दी की दस्तक से गठिया, जोड़-मांसपेशियों में दर्द का मर्ज बढ़ गया है। 28 मरीजों ने इसकी परेशानी बताई, सबसे ज्यादा 55 साल से अधिक उम्र के मरीज थे। 42 मरीजों ने पेट में दर्द, अपच, भूख कम लगना की परेशानी बताई।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में पीड़ित का दर्द: थानाध्यक्ष ने बर्तन धुलवाए…शौचालय साफ कराए, मजदूरी व गोबर उठवाया; न्याय फिर भी नहीं
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. श्रेय सारस्वत ने बताया कि सबसे ज्यादा वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, गले में खराश, गले में दर्द होना, त्वचा रोग में खुजली, सफेद चकत्ते के मरीज रहे। ऐसे 130 मरीज मिले। दवा देकर ठंडा पानी पीने से बचने और मच्छरों से बचाव के उपाय बताए गए। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचि सारस्वत ने बताया कि 82 मरीजों के दांतों की जांच की। नियमित दांत साफ न करने से दांतों में दर्द और गंदगी मिली।
यह भी पढ़ेंः- Agra: सट्टा लगाने से रोका तो पत्नी को लगा दिया करंट, आए दिन ससुराली करते उत्पीड़न; बेचने का बना रहे प्लान
तंबाकू और गुटका खाने वालों के दांत लाल-पीले और पायरिया मिला। तंबाकू छोड़ने के लिए कहा गया। काला मंजन करने वाली महिलाओं के दांतों में गंदगी, मसूड़ों में जख्म मिले। तत्काल काला मंजन बंद करने को कहा गया। प्रधान अध्यापक राजीव वर्मा ने चिकित्सक और फाउंडेशन का आभार जताया।
[ad_2]
Source link