[ad_1]
आत्महत्या से पहले का VIDEO: दो साल की मासूम संग ट्रेन के आगे कूद गई महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा की रहने वाली एक महिला ने अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ राजस्थान के कोटा में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के दो दिन बाद विवाहिता का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो महिला के आत्महत्या करने से कुछ ही देर पहले का बताया जा रहा है।
वीडियो में महिला ने अपने पति और जेठानी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। विवाहिता का आगरा में अछनेरा में अंतिम संस्कार किया गया है। विवाहिता के पिता देव सिंह ने बताया है कि वह थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला मांकरोल में रहते हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी फरवरी माह 2020 में थाना अछनेरा के गांव लाल दास के नगला में मुकेश के साथ की थी।
यह भी पढ़ेंः- Chandrayaan-3: मिशन में शामिल है फिरोजाबाद के किसान का बेटा, लांच के बाद से कर रहे चंद्रयान-3 की निगरानी
पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से काफी दान दहेज दिया था, परंतु मुकेश बेटी को आए दिन दहेज के लिए परेशान करता था। इसमें कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन पंचायत में वह हर बार परेशान न करने की बात कहता। मेरी बेटी को लगातार परेशान करता गया। इसके चलते दो दिन पहले मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ेंः- Chandrayaan-3: लैंडिंग देखने को जनता में दिखा गजब का उत्साह, खास से लेकर आमजन तक कर रहे बेसब्री से इंतजार
कहा कि मेरी बेटी की सहेली ने मुझे एक वीडियो भी दिया है। इसमें मेरी बेटी ने बताया है कि मुकेश और उसका पूरा परिवार उसे दहेज के लिए परेशान करता है। इसके चलते वह है। अपनी दो साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर रही है। इसके लिए मुकेश और उसका पूरा परिवार जिम्मेदार है। उन्होंने पुलिस से भी काफी गुहार लगाई है, परंतु अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link