[ad_1]
निकाह की दावत में रसगुल्ले के लिए युवक की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन मैरिज होम में बुधवार रात को निकाह के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए बवाल के दौरान युवक की हत्या के मुख्य आरोपी आरिफ उर्फ टिल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस को घटना का मोबाइल से बनाया वीडियो मिला है। इसके आधार पर मुकदमे में बलवे की धारा की वृद्धि की गई है। वहीं आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। युवक की मौत दिल में चोट लगने की वजह से हुई थी।
मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान कुरैशी की दो बेटियों जैनब और साजिया का निकाह बुधवार को विनायक भवन में होना था। बरात आने के बाद दावत चल रही थी। तभी एक बराती ने रसगुल्ला मांगा था। चमचे से रसगुल्ला देने के दौरान प्लेट के बजाय जमीन पर गिर गया था। आरोप है कि फिर से रसगुल्ला मांगने पर परोस रहे युवक और बराती शाहरुख से विवाद हो गया। इसके बाद बाद बवाल हो गया था। लाठी-डंडे चले थे। कुर्सी और मेज की फिंकाई हुई थी। एक-दूसरे पर कलछी और चमचे से हमला बोला गया था।
हमले में दूल्हा पक्ष के सनी, शाहरुख, सानू, नाजिम, शाहिद, लाला घायल हो गए थे। इनमें उपचार के दौरान सनी की मौत हो गई। सनी दूल्हों राशिद और जाविद का भतीजा था। मामले में सनी के चाचा काला निवासी व्यापारी मोहल्ला, खंदौली की तहरीर पर 9 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रशिक्षु सीओ सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि नामजद मुख्य आरोपी आरिफ उर्फ टिल्लू को सतोली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह एत्मादपुर का ही रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके पुत्र को पाइप मार दिया गया था, जिससे उसकी नाक में चोट लगी थी। इस पर उसने सब्जी निकालने वाले चमचे से सनी के सीने में प्रहार कर दिया था, जिससे उसको चोट लगी थी। बाद में उसकी मौत हो गई। उधर, बरातियों से मिले मोबाइल फुटेज देखने पर मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ बलवे की धारा बढ़ाई गई है।
चमचे की नोक से दिल में लगी थी चोट
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनी की मौत का कारण दिल में छेद होने, खून जमा मिलने से होना आया है। आशंका है कि चमचे के नुकीला हैंडल सनी की छाती में लगा था। चमचे ने पसली को तोड़ते हुए दिल में छेद कर दिया था।
कैसे होगा बेटियों का निकाह?
निकाह की रस्म से चंद मिनट पहले रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में एक बराती की मौत होने से दोनों बहनों का निकाह रुक गया। शुक्रवार को लड़की पक्ष के घर सन्नाटा पसरा रहा। परिजन उदास बैठे हुए हैं। वह हर पल यही सोच रहे हैं कि कैसे निकाह होगा? बहनों ने आरोप लगते हुए बताया कि लड़के पक्ष कार की मांग कर रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ। पिता भी यही कह रहे हैं कि अब बेटियों का निकाह कैसे होगा? बेटियों के लिए दूल्हों की तलाश भी शुरू हो गई है।
मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद से दुल्हन के परिवार के मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। मुकदमे में अज्ञात आरोपी भी हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है। इसलिए अधिकांश घरों से पुरुष चले गए हैं।
[ad_2]
Source link