[ad_1]
death demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के शेरगढ़ के गांव रान्हेरा में घर से एक किमी दूर खेत पर नीम के पेड़ से युवक का शव लटका मिला। गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चर्चा है कि फसल बर्बाद होने के चलते युवक ने ये आत्मघाती कदम उठाया है।
थाना शेरगढ़ के गांव रान्हेरा निवासी हरिओम (26) पुत्र स्व. भीम सिंह फरीदाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। प्रतिदिन सुबह जाकर रात 9 बजे तक घर आता था। शुक्रवार को हरिओम छह बजे आ गया। पशुओं को अनाज देने के बाद खेत की तरफ चला गया। रास्ते में मिले पड़ोसी रामबाबू से यह कहकर गया कि अब नहीं मिलेंगे। उसके बाद दो घंटे बाद ग्रामीणों ने उसका शव खेत पर नीम के पेड़ पर लटका देखा तो शोर मच गया। परिजन खेत पर पहुंचे तो देखकर हतप्रभ रह गए।
सूचना मिलते ही थाना शेरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हर कोई युवक के इस कदम से काफी चकित है। सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर मौत की वजह कुछ और है ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।
परिवार में मचा है कोहराम, मृतक के हैं तीन बच्चे
मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा 8 साल का है, जबकि उससे छोटा 4 साल का बेटा और दो साल की बेटी भी है। हालांकि बच्चों को पता तक नहीं है कि उनके पिता ने सुसाइड कर लिया है लेकिन पत्नी राधा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक 5 भाई और बहन हैं। मृतक चौथे नंबर का है। उससे बड़ी दो बहन और एक भाई है, जबकि उससे छोटा भाई भी है।
[ad_2]
Source link