[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 09 Dec 2023 00:28:13 (IST)
एकलव्य स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में शुक्रवार को डेढ़ दर्जन कैंडिडेट्स को बाहर निकाल दिया गया. एटा और मैनपुरी के विभिन्न तहसीलों के कैंडिडेट्स बिना डॉक्यूमेंट्स के रैली में पहुंच गए थे. कुछ समय भी दिया गया लेकिन कैंडिडेट्स निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं ला सके. इस रैली में 1200 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं, मथुरा और फिरोजाबाद के कैंडिडेट्स को आज मौका मिलेगा.
आगरा(ब्यूरो)। सेना भर्ती कार्यालय आगरा की ओर से चार से 16 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इसमें 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। गुरुवार रात एक बजे स्टेडियम में अग्निवीर जीडी पद के लिए एटा जिले की एटा, जलेसर, अलीगंज तहसील, मैनपुरी जिले के कुरावली, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर और मैनपुरी सदर तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए। एडमिशन के तुरंत बाद डॉक्यूमेंट्स की जांच शुरू हुई। इसमें डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनके पास मूल दस्तावेज नहीं मिले। इनको समय भी दिया गया, लेकिन वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। ऐसे में इनको रैली से बाहर कर दिया गया। रैली में कुल 1200 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। 43 प्रतिशत अभ्यर्थी दौड़ में फेल हुए। शारीरिक परीक्षण सहित अन्य में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
मेजर जनरल करेंगे निरीक्षण
उप्र और उत्तराखंड के अपर महानिदेशक, भर्ती मेजर जनरल मनोज तिवारी शनिवार को अग्निवीर भर्ती रैली का निरीक्षण करेंगे। एकलव्य स्टेडियम में वे सुबह पहुंचेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
–
दलालों से रहे सावधान
सेना द्वारा एकलव्य स्टेडियम के बाहर दलालों से सावधान रहने के पोस्टर भी लगाए गए हैं। ताकत बढ़ाने वाली दवाओं का प्रयोग न करने के लिए कहा जा रहा है।
[ad_2]
Source link