[ad_1]
कबूतर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन में सफेद कबूतरों को अमृतसर से नासिक ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे 46 सफेद कबूतर बरामद हुए। युवक कबूतरों को गत्ते के डिब्बे में बंद करके ले जा रहा था। कबूतरों को जीआरपी ने वन विभाग को सौंप दिया है।
जीआरपी तथा आरपीएफ के कर्मियों को शनिवार शाम को चेकिंग करते समय मुख्य एंट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में एक युवक दो गत्तों के डिब्बों को लेकर जाता मिला। जब उसके गत्ते के डिब्बे चेक किए गए तो उसमें सफेद रंग के 46 कबूतर मिले। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र देवनाथ निवासी ग्राम नारायनगढ़ थाना रेवती जिला बलिया बताया है।
शिकार के शौकीनों को बेचता है कबूतर
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार कबूतरों को अमृतसर पंजाब से लेकर आया था। वह कबूतरों को शिकार के शौकीन लोगों को बेचने का काम करता है। यह बात उसने पूछताछ में स्वीकार की है। बरामद हुए कबूतरों को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। धर्मेंद्र को वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया।
वन्य जीव अधिनियम के तहत गैर कानूनी
डीएफओ रजनीकांत मित्तल ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सफेद कबूतर को कैद करना गैर कानूनी है। यह अधिनियम के शेड्यूल-4 के तहत प्रतिबंधित है। जीआरपी ने जो कबूतर बरामद किए हैं वह हमें सौंप दिए गए है। हम उन्हें सुरक्षित रखेंगे। तारीख पर न्यायालय में पेश करेंगे। न्यायालय के आदेश के बाद सभी कबूतरों को सुरक्षित वन्य क्षेत्र में कबूतरों को छोड़ दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link