[ad_1]
पुलिस ने हिरासत में लिया।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा के नरायच सब्जी मंडी में होली के हुड़दंग के दौैरान रवि उर्फ बौना की ईंट मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश नहीं थी। नशेबाजी में विवाद के बाद पत्थर फेंके थे। इसमें पत्थर लगने से बौैना की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
नरायच सब्जी के रहने वाली रवि उर्फ बौना की होली वाले दिन घर के सामने पत्थर मारने से मौत हुई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंके थे, जोकि बौना के शरीर और सिर पर लगे थे। हत्यारोपी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले थे। घटना के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की थी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शोभानगर, सती नगर निवासी राज चौहान, हिमांशु (निजामतपुर, खंदौली) व उदय शर्मा (सब्जी मंडी नरायच) को गिरफ्तार करके पूछताछ की। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसका जनसेवा केंद्र है। उसमें मोबाइल भी बेचता है। उसकी दुकान रवि उर्फ बौना के घर के पास है। 3-4 दिन पहले रवि के साथ कहासुनी हो गई थी। घटना वाले दिन वह होली खेलने सब्जी मंडी गए थे। उन्हें देखकर रवि उर्फ बौना अपने घर से सरिया निकाल लाया। उसने सरिया से प्रहार का प्रयास किया। यह देख उसके साथियों ने उस पर ईंट-पत्थर मारे। रवि मौके पर ही गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। वे घबरा गए थे। मौके से भाग गए थे।
पसलियां टूटने से हुई थी मौत
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रवि की मौत अंदरूनी चोटों के कारण हुई थी। उसके सिर में गंभीर चोट आई थीं। पत्थर के प्रहार से पसली टूटकर फेफड़े में घुस गईं थी। फेफड़े को पंक्चर कर दिया था। एसीपी छत्ता ने बताया कि जेल भेजे गए हत्यारोपियों से पूछताछ में तीन नाम और पता चले हैं। उनकी तलाश कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link