[ad_1]
युवक ने की जमकर तोड़फोड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज स्थित द भारत गेस्ट हाउस पर एक युवक ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहा है।
मामले के अनुसार, चार दिन पहले मैनपुरी का रहने वाला दीपक यादव एक परिचित को अस्पताल में देखने आया था। दीपक फतेहाबाद मार्ग स्थित द भारत गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। आरोप है कि शराब पीने के बाद होटल वालों से उसका विवाद हुआ। उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद अपनी कार से पाना निकालकर शीशा तोड़ने लगा।
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मगर आरोपी खुद को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का रिश्तेदार बता रहा था। इस कारण पुलिस भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर सकी। बाद में थाने की फोर्स पहुंची, तब उसे काबू में किया जा सका।
थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। गेस्ट हाउस मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link