[ad_1]
कार में आग लगाता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के मुरली विहार में आधी रात को युवक ने घरों के बाहर खड़ी कार में आग लगाना शुरू कर दिया। एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन कारों को आग के हवाले कर दिया गया। जैसे ही आग की लपटें उठीं तो लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना शाहगंज के मुरली विहार कालोनी में बृहस्पतिवार की रात 2:00 बजे सिरफिरे ने घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। इतना ही नहीं रेलवे लाइन के किनारे एक खोखे को भी आग के हवाले कर दिया। वाहनों में आग लगाने की घटना से कालोनी के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें युवक कारों में आग लगाता हुआ नजर आ रहा है।
[ad_2]
Source link