[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में एक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से सातवीं कक्षा की छात्रा से दोस्ती की। मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाया। 11 नवंबर को शहर के एक विद्यालय के बाहर से छात्रा को ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए हैं। वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली 12 साल की बालिका सातवीं कक्षा में पढ़ती है। शहर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रहने वाले युवक कुशल ने छात्रा से दोस्ती की। इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाया। 11 नवंबर की दोपहर 12 बजे छात्रा को स्कूल के बाहर से ले गया और दुष्कर्म किया। स्कूल की छुट्टी वक्त पर स्कूल के बाहर छोड़ गया।
12 नवंबर को आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
घर जाकर परिजन ने पूछताछ की तो छात्रा कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुई। पिता ने छात्रा की सहेली से पूछा तो हकीकत से पर्दा उठ गया। छात्रा स्कूल ही नहीं गई थी। आखिरकार पिता की तहरीर पर 12 नवंबर को युवक के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मेडिकल कराने के बाद कोतवाली पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कराए। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link