[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती 25 फरवरी को शटरिंग मिस्त्री की हत्या करने का मामला सामने आया था। जांच में रॉड के प्रहार से मौत होने की बात पता चली। मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन टीमें गठित कीं। जांच के दौरान 50 स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके बाद दो आरोपियों को उठाया गया। उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इनके कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद किया गया है।
मामला नारखी थाना क्षेत्र के खगरई गांव का है। गांव निवासी ब्रजेश का शव टूंडला थाना क्षेत्र मिला। पुलिस जांच में उसके सिर पर चोट के निशान मिले थे। बुधवार को एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ टूंडला अनिवेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगाई गईं थी।
[ad_2]
Source link