[ad_1]
पुलिस और परिजन ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए हैं। पहले कैमरे में एक युवक बालक को अपने साथ लेकर जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने दौरेठा से पृथ्वीनाथ फाटक तक लगे सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। एक जगह पर मयंक के रोने पर युवक एक दुकान से चॉकलेट दिलाता है। कुछ दूर जाकर केला भी खाने के लिए देता है। इसके बाद उसे गोद में लेकर पृथ्वीनाथ फाटक की ओर चला जाता है।
बच्चे की तलाश में जुटे परिजनों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वह खेरिया मोड़ का रहने वाला था। नशे की हालत में था। पुलिस ने फुटेज से उसका मिलान कराया। मगर, संदिग्ध का चेहरा नहीं मिल सका। पुलिस ने पृथ्वीनाथ फाटक से जाने वाले सभी मार्गों पर लगे कैमरे चेक किए। पुलिस चौकी से भोगीपुरा की ओर आने वाले मार्ग पर आरोपी ई-रिक्शा में मयंक को लेकर जाता नजर आया।
सीसीटीवी फुटेज में युवक मासूम मयंक को भोगीपुरा चौराहे से ई रिक्शा में लेकर जाता नजर आ रहा है। इसके बाद रूई की मंडी होते हुए डबल फाटक की ओर लेकर गया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह आगरा कैंट या ईदगाह की तरफ गया होगा। आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन में बच्चे को आसानी से ले जाया जा सकता है। ऐसे में पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए हैं । एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बालक के अपहरण के मामले में पुलिस टीम को लगाया है। संदिग्ध की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link