[ad_1]
शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से एक युवती को दूसरे समुदाय का युवक अपने साथ ले गया। परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बरामदगी के प्रयास में लगी है। योगी यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों ने युवती की बरामदगी न होने पर शुक्रवार को महापंचायत करने का एलान किया है।
युवती ने पिता ने बताया कि कि उनके दो मकान हैं। मंगलवार को उनकी बेटी दादी के पास थी। वह दूसरे मकान पर थे। अपराह्न करीब 3 बजे दादी के सोने के बाद वह घर से निकल गई। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर पता चला कि पड़ोस में अपने मौसा कालीचरण के यहां रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक अपने दोस्त के साथ बेटी को बाइक पर बैठाकर ले गया। इस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है।
उनका कहना है कि कुछ दिन पहले ही बेटी का रिश्ता तय किया। कुछ दिनों में शादी की तारीख आने वाली थी। वहीं, योगी यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को महापंचायत करेंगे। इसके बाद अगर युवती बरामद नहीं हुई तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे। शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।युवती की जल्द बरामदगी हो जाएगी।
[ad_2]
Source link