[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज जिले के सीमावर्ती कछला में रेलवे ब्रिज पर बुधवार सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आए युवक का सिर और धड़ अलग-अलग हो गए। सिर पटरी में फंस गया, जबकि धड़ गंगा में गिर गया। बदायूं की कछला पुलिस ने गोताखोरों से धड़ की तलाश कराई, लेकिन शाम तक धड़ नहीं मिल पाया था।
घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। गंगाघाट के दुकानदारों ने कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो उन्हें रेलवे ट्रैक पर युवक का सिर पटरी में फंसा हुआ मिला। खून के निशान एवं मांस के लोथड़े पड़े हुए थे। पुलिस ने घाट पर मौजूद लोगों से जानकारी की।
रेल पुल पर घूम रहा था युवक
उन्होंने बताया कि कासगंज-बरेली पैसेंजर ट्रेन के गुजरने से पहले पुल पर एक अज्ञात युवक घूम रहा था। जब पुलिस से ट्रेन गुजरी तो वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन गुजरते समय अचानक गंगा के पानी में युवक का धड़ गिरा तो तेज आवाज हुई। इस सूचना पर पुलिस ने गंगा में धड़ की तलाश कराई, लेकिन धड़ बरामद नहीं हो सका। गोताखोर काफी देर तक धड़ बरामद करने के प्रयासों में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- Agra Fire: अस्पताल में लगी भीषण आग, संचालक पिता समेत बेटा-बेटी की मौत, मरीजों को बचाया गया
चौकी इंचार्ज ने अज्ञात युवक के सिर को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेज दिया। युवक की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल भी लिया गया है। जिससे युवक की शिनाख्त हो सके। मामले को लेकर कछला पर लोगों के बीच अलग-अलग चर्चाएं हैं। देर शाम तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
[ad_2]
Source link