[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की शाम किसी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में फिरोजाबाद निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे में भतीजी भी जख्मी हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के नगला केकन गांव निवासी विजय पाल राजपूत (38) की सलहज की मृत्यु हो गई थी। वह पत्नी ममता देवी के साथ सोमवार को शोक व्यक्त करने के लिए ससुराल ललूपुर प्रसादपुर सदर कोतवाली मैनपुरी आए थे। मंगलवार शाम को पत्नी ममता देवी और भतीजी रेखा देवी निवासी गांव मझेरा थाना जसराना के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में विजय पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से ममता देवी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। घायल भतीजी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया।
[ad_2]
Source link