[ad_1]
Firozabad: नहर में डूबने से युवक की मौत
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। साथी उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डूबने वाला युवक कमल उर्फ भूरा मूल रूप से एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के राजा का रामपुर का रहने वाला था। वह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी निवासी अपने रिश्तेदार अमन के घर घूमने के लिए आया था। रविवार को कमल, अमन, शिवम शर्मा निवासी आवगंगा शिकोहाबाद, कुलदीप निवासी आवास विकास कॉलोनी, बाइक से छैकुर के पास नहर किनारे गए थे।
यहां कमल ने अचानक बाइक से उतरकर नहर में छलांग लगा दी। इससे वह डूब गया। नहर में मौजूद कोई ठोस वस्तु उसके सिर में टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई। वह अमन के जीजा का चचेरा भाई था। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। मौजूद लोग पीड़ित परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
[ad_2]
Source link