[ad_1]
man demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक युवक ने अपहृत बेटी का पता बताने के नाम पर पीड़ित दंपती से हजारों की ठगी कर ली। दंपती ने जब बेटी का पता बताने के लिए उससे संपर्क किया तो उसका फोन बंद आने लगा। उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो वह थाने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां दंपती ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी एक वर्ष से लापता है। वह उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है। इसके लिए उन्होंने पोस्टर छपवाकर कई जगह चस्पा कराए थे। बेटी का पता बताने वाले को 20 हजार रुपये देने की बात लिखी थी।
पहले ले लिए पैसे
बताया कि एक दिन उनके पास फोन आया। सामने वाले ने कहा कि उसका नाम राजू बाबा है। वह उनकी बेटी का पता जानता है। इस पर उन्हें कुछ आस जगी और उस पर भरोसा कर लिया। उसने पता बताने से पहले इनाम की राशि मांगी। उन्होंने उसे 20 हजार रुपये दे दिए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसके बाद जब बेटी का पता पूछने के लिए उसे दोबारा फोन किया, तो उसने पैसा न वापस करने की बात कही। बार-बार फोन करके परेशान करने पर जान से मारने की दमकी दी। इसके बाद उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। पुलिस ने मामले में राजू बाबा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link