[ad_1]
परिवार के लोगों को यही भेजा गया फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र का रहने वाला है। मुंबई से घर आने को ट्रेन में सवार हुआ था। हैरानी की बात यह है कि उसके साथ पिटाई करने वालों ने उसके फोटो खींचकर परिजनों को भेजे। शुक्रवार देर रात युवक के परिजन जीआरपी थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि उनका बेटा घर नहीं पहुंचा है।
आमिर निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर ने बताया कि उसका बड़ा भाई नदीम मुंबई में कपड़े बेचने का काम करता है। ईद पर घर आने के लिए नदीम गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में मुंबई से सवार हुआ था। इसकी परिजनों को फोन पर जानकारी दी थी। सफर के दौरान कोच में नदीम का अन्य यात्रियों से विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में नदीम की पिटाई की गई। उसके साथ बर्बरता की गई। उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
नदीम को पीटने वाले लोगों ने उसके फोटो खींचे। घरवालों का नंबर लेकर फोटो वाट्सएप किए। पूरी घटना कोटा और भरतपुर के बीच हुई है। घटना के बाद से नदीम का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन उसे जगह-जगह तलाश कर रहे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि नदीम के परिजनों द्वारा शिकायत की गई है। युवक की तलाश के प्रयास किया जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link