[ad_1]
आरटीओ आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस कराने में दिनभर लग जाता है। इस समस्या का समाधान जल्द होने जा रहा है। जिले में तीन नए निजी वाहन फिटनेस सेंटर खोलने की तैयारी है।
वर्तमान में वाहन फिटनेस के लिए संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय जाना पड़ता है। यहां पहले तो वाहन के कागज ठीक कराने में एक घंटे से अधिक समय लगता है। उसके बाद कतार में आरआई के आने का इंतजार करना पड़ता है। पूरा दिन खराब हो जाता है। निरीक्षण के दौरान वाहन में कोई कमी निकल जाए, तो फिर से कार्यालय के चक्कर लगाएं।
अब तीन नए निजी वाहन सेंटर खोलने की तैयारी में है। शार्प इन इंडिया अरसेना, जयराम एटीएस सेंटर एत्मादपुर और न्यू एग्री जंक्शन सेंटर किरावली को औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया गया है। आरटीओ अधिकारी वर्ष 2025 तक एक या दो वाहन सेंटर खुलने की उम्मीद कर रहे हैं। एआरटीओ (प्रशासन) एनसी शर्मा ने बताया कि तीन वाहन सेंटरों के प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है। शासन की अन्य शर्त पूरी होने के बाद कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
आरटीओ के सेंटर का नहीं खुला ताला
संभागीय परिवहन विभाग का वाहन फिटनेस सेंटर कुबेरपुर में बनाया जा रहा है। बिल्डिंग भी बन चुकी है लेकिन उपकरणों के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं हुई है। पिछले दो साल से सेंटर शुरू नहीं हो पा रहा है। करोड़ों रुपये बिल्डिंग निर्माण पर खर्च किए जा चुके है।
[ad_2]
Source link