[ad_1]
happy New Year Wishes 2024
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
ताजनगरी आगरा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने की आजादी रहेगी मगर हुड़दंग करने पर रात हवालात में काटनी पड़ सकती है। सड़कों पर बैरियर लगाकर ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग होगी। नशे में कार दौड़ाने वालों का चालान किया जाएगा। होटल और रेस्टोरेंट में भी मनमानी नहीं चलेगी। रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं चला सकेंगे।
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि नए साल की खुशियां मनाएं मगर नियमों का भी ख्याल रखना होगा। सड़कों पर स्टंट करने या कारों के ऊपर बैठकर जश्न मनाने वालों पर कार्रवाई होगी। स्मार्ट सिटी के कैमरों से भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर बैरियर लगाकर ओवरस्पीड, नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट और रूफटॉप पर भी पुलिस की नजर रहेगी। रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं चलने दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा।
न्यू ईयर की पार्टियों के लिए 50 से अधिक होटल और रेस्टोरेंट ने अनुमति ली है। बिना लाइसेंस शराब विक्रय करने वाले होटलों पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा यातायात पुलिस की ड्यूटी भी रात में लगाई गई है। मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एक जनवरी की शाम को मंदिरों के आसपास भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
ये वाहन शहर में नहीं करेंगे प्रवेश
एसीपी यातायात अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल पर नए साल पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को शहरी सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। शनिवार से ही इन वाहनों का रूट बदलकर इन्हें रमाडा कट की ओर से फतेहाबाद रोड होकर ताजमहल की ओर गुजारा जा रहा है। इससे यमुना किनारा रोड और पुराने शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
[ad_2]
Source link