[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) यमुना डूब इस समय अवैध कब्जे से कराह रहा है. यमुना डूब क्षेत्र को बिल्डरों में होड़ मची हुई है. एनजीटी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के अनुसार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर उन पर रोक लगाई जानी थी. न तो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा सका. न ही अवैध निर्माणों पर रोक लग सकी. यहां तक कि डूब क्षेत्र में चिन्हित कर पत्थर की मुड्डियां भी गायब भी कर दी गईं. यमुना के डूब में मौजूद समय की पड़ताल करती एक रिपोर्ट
[ad_2]
Source link