[ad_1]
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव बटेश्वर (ब्रज की काशी) के घाट वाराणसी की तर्ज पर विकसित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की पहल पर शनिवार को तीर्थ स्थल ट्रस्ट के चेयरमैन व पूर्वमंत्री और प्रोजेक्ट कारपोरेशन एवं पर्यटन विभाग की टीम के साथ बटेश्वर पहुंचे। यहां पर 3.50 करोड़ की लागत से विकसित हुए घाटों का जायजा लिया। जर्जर घाटों का सर्वे किया। सर्वे में तैयार किया गया 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है। बताया कि जीर्णोद्धार के साथ बटेश्वर के घाट वाराणसी के घाट जैसे दिखने लगेंगे।
लौट आएगा पुराना वैभव
पूर्वमंत्री अरिदमन सिंह ने बताया कि घाटों के विकास के साथ तीर्थ नगरी का पुराना वैभव लौटेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले आर्किटेक्ट और प्रोजेक्ट कारपोरेशन की टीम ने 125 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिससे बटेश्वर का कायाकल्प हो जाएगा।
पूर्वमंत्री अरिदमन सिंह ने बताया कि इतिहास संरक्षित होगा। लेजर लाइट से मंदिर जगमगाएंगे। नई तकनीक के साथ नए स्वरूप में बटेश्वर दिखेगा।
उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ शौरीपुर बटेश्वर मंदिर और 12 करोड़ की लागत से तैयार हुए अटल संकुल के बीच कनेक्टिविटी का लोग लाभ उठा सकेंगे।
अटल के घर का खंडहर स्मारक बनेगा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खंडहर पडे़ घर आंगन के दिन बहुरने की आस जगी है। बबूल की झाड़ियों की जगह पर स्मारक बनेगा।
पूर्वमंत्री ने बताया कि शासन ने खंडहर को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। जिस पर तहसील प्रशासन दस्तावेज खंगालने में जुट गया है। प्रशासन के प्रस्ताव के बाद स्मारक बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
[ad_2]
Source link