[ad_1]
विस्तार
एटा जिले में वर्तमान में 2258 क्षय रोगी हैं। तंबाकू के उत्पादन और कारोबार वाले अलीगंज तहसील क्षेत्र में रोगियों की संख्या सर्वाधिक है। अलीगंज तंबाकू का क्षेत्र माना जाता है। यहां तंबाकू की फसल के साथ गोदामों में इसका कारोबार भी होता है। यह लोगों की सांसों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि अकेले अलीगंज क्षेत्र में ही क्षय रोग के 354 मरीज हैं।
अलीगंज क्षेत्र के गांव नयागांव, खरसुलिया में 90 मरीजों का उपचार चल रहा है। जबकि जिले में 2258 क्षय रोग के मरीज हैं। जहां 1341 मरीज सरकारी अस्पताल से इलाज करा रहे हैं। 917 प्राइवेट में उपचार ले रहे हैं। इसमें 2015 नए व 236 पुराने रोगी हैं। वहीं जिले में एमडीआर के सात मरीज उपचार करा रहे हैं।
आईएमए अध्यक्ष ने की अपील
आईएमए के अध्यक्ष डॉ़ आशुतोष गुप्ता ने जनता से अपील की है कि वह टीबी के मरीजों का पंजीकरण कराएं। मरीजों की जल्दी पहचान और इलाज शुरू होने से संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है। सरकार द्वारा जांच और दवा मुफ्त दी जा रही हैं। उसका लाभ उठाएं और सहयोग करें। जिससे हम इस बीमारी काे जल्द से जल्द खत्म कर सकें। सभी चिकित्सक मरीजों की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं। मरीजों का पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर कराएं तथा उनका सीबी नेट टेस्ट एवं दवा सेंसटिविटी टेस्ट कराएं।
उन्होंने कहा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर इस अभियान में सरकार का साथ दे रहे हैं। निश्चित कर रहे हैं कि मरीजों को जांच, उपचार के साथ ही पोषण के लिए प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में मिले। आईएमए द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्य भी किया गया है।
छात्र- छात्राओं को क्षय रोग की दी जानकारी
विश्व क्षय रोग दिवस को लेकर बृहस्पतिवार को डीटीओ डॉ. राजेश शर्मा ने आईटीआई में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। बताया कि क्षय रोग तंबाकू आदि से हो सकता है। इसलिए धूम्रपान से बचना चाहिए। वहीं कुनावली के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी छात्र-छात्राओं को क्षय रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा जिले में कई अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम किए गए।
[ad_2]
Source link