[ad_1]
विश्व हृदय दिवस 2023
– फोटो : Istock
विस्तार
हृदय रोग विशेषज्ञों के पास आने वाले 35 फीसदी मरीज 40 साल से कम के हैं। बीते 15 सालों में संख्या ढ़ाई गुना बढ़ी है। आंकड़े चौकाने वाले हैं, लेकिन ये हकीकत है। डॉक्टर बताते हैं कि 500 मीटर अतिरिक्त चलने या 20-25 सीढि़यां चढ़ने में दम फूलना, हृदय रोग होने की दस्तक है।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विनेश जैन ने बताया कि 15 साल पहले की बात करें तो 40 साल से कम उम्र के हृदय रोगियों की संख्या करीब 15 फीसदी थी। अब आंकड़ा 35 फीसदी को छू गया है। खास बात मरीजों से पूछताछ में उन्होंने 500-600 मीटर से अधिक चलने, 20-25 सीढि़यां चढ़ने, साइकिल चलाने से दम फूलने, जल्दी थकान होने, बिना परिश्रम के पसीना आने, धड़कनें तेज गति से चलने और घबराहट होने के लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया।
ये भी पढ़ें – राधास्वामी सत्संग सभा का कारनामा: आठ आने के स्टांप पर 88 साल से यमुना से खींच रहे पानी, नहीं हुई कभी जांच
[ad_2]
Source link