[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 17 Aug 2023 01:20:49 (IST)
आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप की चमचमाती हुई ट्रॉफी बुधवार को ताजमहल पहुंच गई. रॉयल गेट पर इसे फोटोशूट के लिए रख दिया गया. इसे देखकर ताजमहल आने वाले टूरिस्ट अचंभित हो गए. वह इसके साथ सेल्फी खींचने की कोशिश करने लगे. लेकिन सुरक्षा कारणों से ट्रॉफी के आसपास बाउंसर खड़े रहे. टूरिस्ट ट्रॉफी को केवल दूर से ही देख पाए.
आगरा(ब्यूरो)। दरअसल बारह साल बाद इंडिया में आईसीसी क्रिकेट वल्र्डकप आयोजित हो रहा है। पांच अक्टूबर से इसकी शुरूआत होगी। आईसीसी द्वारा इसका प्रमोशन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह करीब छह बजे वल्र्डकप ट्रॉफी को सेफबॉक्स में लाया गया। इसके बाद में सात बजे इस ट्रॉफी को ताजमहल के रॉयल गेट पर स्थित वीडियो प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया।
वल्र्डकप ट्रॉफी को सेफबॉक्स में लाया गया
इसे देखते ही टूरिस्ट चौंक गए। वह कहने लगे कि वल्र्ड की ट्रॉफी यहां पर कैसे आ गई। धीरे-धीरे पता चला कि ट्रॉफी को यहां पर फोटो व वीडियो शूट करने के लिए लाया गया है। ट्रॉफी को सनराइज और सनसेट में के दौरान की शूटिंग की गई। आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि ताजमहल में वल्र्डकप की शूटिंग के लिए परमीशन ली गई थी। इसके बाद में शाम को भी एक बार फिर से वल्र्डकप ट्रॉफी की शूटिंग की गई।
स्पेस में लॉन्च की गई थी ट्रॉफी
आईसीसी ने इस बार वल्र्डकप ट्रॉफी को स्पेस में लॉन्च किया था। दो माह पहले आईसीसी ने अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी सेंट इंटु स्पेस की मदद से ट्रॉफी को बलून के सहारे स्पेस में भेजा था। फिर पृथ्वी की सतह से एक लाख 20 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचाने के बाद स्ट्रैटोस्फियर(समतापीयमंडल) में ट्रॉफी को लॉन्च किया गया था। वहां पर -65 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर था। स्पेस से ट्रॉफी को सीधा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी को लैंड कराया गया था।
18 देशों का किया सफर
वल्र्डकप ट्रॉफी की लॉन्चिंग के बाद में इसे 18 देशों के टूर के लिए भेज दिया गया। अब यह ट्रॉफी 18 देशों के सफर के बाद इंडिया वापस आ गई है और भारत के विभिन्न शहरों में इसे ले जाया जा रहा है। आगरा आने से पहले यह ट्रॉफी लखनऊ भी पहुंच चुकी है। वल्र्ड कप ट्रॉफी का टूर चार सितंबर को समाप्त होगा।
ऐसी है वल्र्डकप की ट्रॉफी
आईसीसी वल्र्डकप ट्रॉफी को हर बार अलग तरह से डिजाइन किया जाता है। इस बार इसे लंदन की पॉल मॉर्सडेन ऑफ गार्ड एंड कंपनी ने तैयार किया है। इस बार आईसीसी वल्र्डकप ट्रॉफी को 11 किलोग्राम का बनाया गया है। इसकी हाइट 65 सेंटीमीटर है। ट्रॉफी को सिल्वर और गोल्ड रंग से रंगा गया है। चमचमाती ट्रॉफी के बीच में एक ग्लोब है, जिसे क्रिकेट बॉल की शक्ल दी गई है। ये ग्लोब तीन पिलर पर रखा गया है। ये पिलर्स स्टंप्स का प्रतीक हैं। वहीं नीचे एक गोलाकार बेस है, जिस पर विजेता टीम का नाम लिखा जाएगा।
46 दिन तक चलेगा वल्र्डकप
इंडिया में में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे इंटरनेशनल वल्र्डकप आयोजित होगा। इसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को लास्ट वल्र्ड की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, इंडिया का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के साथ होगा। टूर्नामेंट में 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
वल्र्डकप फाइनल देखने का इस बार प्लान बनाया है। वल्र्डकप शुरू होने से पहले ट्रॉफी को देखकर काफी अच्छा लगा। लेकिन में सेल्फी नहीं खींच पाया।
– मंत्रेश, टूरिस्ट
मैैं सेंट्रल टैैंक पर फोटो क्लिक करा रहा था। अचानक से मेरे फ्रेंड ने मुझे वल्र्डकप ट्रॉफी के बारे में बताया। मैं दौड़ता हुआ इसे देखने आया।
– आयुष अग्रवाल, टूरिस्ट
ऐसे ताजमहल पहुंची ट्रॉफी
06 बजे ट्रॉफी पहुंची
07 बजे डिस्प्ले की गई
09 बजे तक ट्रॉफी की शूटिंग हुई
4.30 बजे फिर ट्रॉफी की शूटिंग की गई
6.30 बजे तक ट्रॉफी की शूटिंग चली
[ad_2]
Source link