[ad_1]
विश्व कप 2023
– फोटो : ICC
विस्तार
World Cup Final Match 2023: आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया रविवार को विश्वकप जीतने के लिए मैदान में उतरने जा रही है। टीम का एक-एक पल करोड़ों लोगों की प्रार्थनाओं में रहेगा। शहर के क्रिकेट प्रेमियों को 100 फीसदी जीत का यकीन है। इसलिए अभी से जीत का जश्न मनाने के खास इंतजाम भी कर लिए गए हैं। कई अपार्टमेंट और काॅलोनियों में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। वहीं कई जगहों पर आतिशबाजी की भी तैयारी हो चुकी है।
अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्वकप मुकाबले को देखने का रोमांच यहां भी दिखेगा। कई अपार्टमेंट में जश्न विद डिनर जैसे स्लोगन के साथ जीत की खुशियां मनाने की तैयारी भी कर चुके हैं। हवन, यज्ञ, पूजन कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं भी हो रही हैं। मैच में रुचि लेने वाली महिलाओं ने कह दिया है कि वो रविवार को दोपहर 2 बजे से मैच समाप्त होने तक दूसरा काम नहीं करेंगी। बच्चे भी स्कूल की छुट्टी होने की वजह से फाइनल मुकाबला देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। क्रिकेट एकेडमियों ने क्रिकेटरों के साथ फाइनल मैच देखने की व्यवस्था अपनी-अपनी एकेडमी में की है।
ये भी पढ़ें – World Cup 2023: जब 40 साल पहले विश्वविजेता बनी थी भारतीय टीम, जोरदार हुआ था स्वागत; तोड़ दिए थे होटल के शीशे
[ad_2]
Source link