[ad_1]
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Cricket World Cup Final 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल को लेकर क्रिकेट खेल प्रेमियों का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले पर सभी की निगाहें लगी हैं।
गांव की चौपाल से लेकर शहरों के गली-मोहल्ले में चर्चा का केंद्र क्रिकेट विश्व कप ही है। टीम इंडिया की जीत के लिए जहां खेल प्रेमी दुआ और प्रार्थनाएं कर रहे हैं वहीं, इस विशेष मैच को देखने के लिए होटलों भी व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी यही कह रहे कि इस बार तो कप भारतीय टीम जीतेगी। आगरा कैंट प्रीपैड ऑटो टैक्सी ड्राईवर यूनियन की ओर विश्वकप में भारत की जीत के लिए फाइल मैच की पूर्व संध्या पर आगरा कैंट पर सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा।
शानदार है प्रदर्शन
वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी और प्रशिक्षक अमिताभ गौतम ने बताया कि टीम इंडिया बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के हर खिलाड़ी ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया है। इसी की नतीजा है कि टीम अजेय बनी हुई है। अहमदाबाद में लय बरकरार रखते हुए भारत एक फिर विश्व विजेता बनेगा। – ,
मैच के लिए खास तैयारियां
फुटबाल खिलाड़ी संदीप सिंह सैंडी ने बताया कि टीम इंडिया के शानदार सफर का पूरा मजा लिया जा रहा है। रविवार को मैच देखने के खास तैयारियां की गई हैं। जीतने के बाद अलग ही जश्न होगा। – ,
दोनों टीमें मजबूत
पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने बताया कि जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें मजबूत हैं। भारतीय टीम अच्छा कर रही है। पूरा विश्वास है कि अहमदाबाद में टीम इंडिया नया इतिहास लिखेगी। बल्लेबाजी शानदार है, शमी, कुलदीप व शिराज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
विश्व विजेता बनेगी टीम
सीनियर फुटबालर मनोज शर्मा ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप जीतकर भारतीय टीम एक और मील का पत्थर स्थापित करेगी। फाइनल में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा और टीम विश्व विजेता बनेगी।
[ad_2]
Source link