[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के अशोक नगर वार्ड के क्षेत्र बाड़ा चरन सिंह और गोकुलपुरा में 15 दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा। गंगाजल की आपूर्ति ठप होने से महिलाओं के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। उन्होंने सेंट जोंस-गोकुलपुरा रोड पर जाम लगाया। दोपहर में दो घंटे तक महिलाएं हाथों में बाल्टियां लेकर सड़क पर खड़ी रहीं। बच्चों और पुरुषों के साथ पुलिस चौकी भी घेरी। महिलाओं को समझाकर प्रदर्शन खत्म कराया गया।
दोपहर में बाड़ा चरन सिंह की महिलाओं और बच्चों ने हाथों में खाली बाल्टियां लेकर गोकुलपुरा-सेंट जोंस रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने रिक्शों को सड़क पर खड़ा कर दिया और आवागमन रोक दिया। पुलिस के जाम खुलवाने की कोशिश करने पर महिलाएं नारेबाजी करने लगीं। पुलिस बल मंगाने के बाद महिलाओं को पार्षद राजेश प्रजापति और पुलिस अधिकारियों ने समझाया, तब जाकर जाम खुला।
बड़ी मुश्किल से लाइनें बिछवाईं
हमने बड़ी मुश्किल से पानी की लाइनें बिछवाई हैं। जलकल के महाप्रबंधक, इंजीनियर कान बंद करके बैठे हैं।- राजेश प्रजापति, पार्षद
एक-दो दिन हो तो काम चला लें
एक या दो दिन की बात हो तो काम चला लें, पर यहां 15 दिनों से ही पानी नहीं मिला। ज्यादा समय पानी भरने में चले जाने से बच्चे पढ़ेंगे कब। – इमरती देवी, बाड़ा चरन सिंह
लीकेज है तो ठीक करिए
अगर लीकेज है तो ठीक करिए, पर इंजीनियर कोई सुनवाई नहीं कर रहे। गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों से वसूली होनी चाहिए।- सुनहरी लाल, बाड़ा चरन सिंह
राजामंडी में भी आपूर्ति नहीं
राजामंडी में भी कई दिन से दिन में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। रात को कुछ देर पानी आ रहा है। कहां लीकेज है, बताया नहीं जा रहा है। – नीरज अग्रवाल, राजा मंडी
रकाबगंज में इंटरकनेक्शन शुरू
जलनिगम विश्व बैंक इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र ने बताया कि रकाबगंज में सुबह 10 बजे से शटडाउन लेकर 4300 किलोलीटर क्षमता टैंक के इंटरकनेक्शन का काम शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह ही जलापूर्ति शुरू हो पाएगी।
दो लाख लोगों को आज भी झेलनी होगी परेशानी
जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से जुड़े रकाबगंज जोनल पंपिंग स्टेशन पर इंटरकनेक्शन के कारण दो लाख से ज्यादा लोगों को शनिवार को पानी नहीं मिल पाया। पीपलमंडी, कालामहल, दरेसी, बालूगंज, रकाबगंज, प्रतापपुरा, रावतपाड़ा, ईदगाह, कुतलूपुर, धूलियागंज, नामनेर, सुंदरपाड़ा, धौलपुर हाउस, सदर भट्ठी, मंटोला, छत्ता, चक्कीपाट, छीपीटोला, औलिया रोड, बिजलीघर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप रही। पुराने शहर में घनी आबादी है और गलियां भी संकरी हैं, ऐसे में इन क्षेत्रों में सबमर्सिबल पंप की संख्या भी बेहद कम है। पानी के लिए इन क्षेत्रों में रविवार को ज्यादा परेशानी रहेगी। सप्ताह भर के काम होने के कारण रविवार को पूरे दिन जलापूर्ति नहीं होगी, इससे कामकाज ठप हो सकते हैं।
[ad_2]
Source link