[ad_1]
demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के जिला औरैया की रहने वाली एक महिला दो साल से पति की तलाश में भटक रही है। महिला की शिकायत पर औरैया पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौरव प्रकाश ने एसपी औरैया से महिला की शिकायत पर की गई कार्रवाई के संबंध में स्पष्ट और विस्तृत आख्या मांगी है।
करहल के मोहल्ला काजी निकट पानी की टंकी निवासी कल्पना दुबे की शादी राघवेंद्र दुबे निवासी आजाद नगर थाना अजीतमल जिला औरैया के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोगों ने कल्पना को परेशान करना शुरू कर दिया। इस बीच कल्पना के दो पुत्र और एक पुत्री हुए। कल्पना के मायके वालों ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन सुसराल के लोग नहीं माने। इसी बीच राघवेंद्र 29 सितंबर 2020 को घर से कहीं चला गया, जिसके बाद से उसका कोई पता ही नहीं चला है।
कल्पना ने एसपी औरैया से 30 अप्रैल 2022 को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ससुराल के लोगों ने बच्चों सहित कल्पना को मारपीट करके घर से निकाल दिया। कल्पना ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत की। कल्पना की शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौरव प्रकाश ने एसपी औरैया से महिला की शिकायत पर की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तृत और स्पष्ट आख्या मांगी है।
पुत्री ने की थी सुप्रीम कोर्ट में शिकायत
कल्पना की पुत्री पल्लवी ने सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की थी, जिसमें औरैया पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट के सहायक निबंधक ने 10 सितंबर 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई करने के संबंध में प्राधिकरण सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्राधिकरण सचिव ने एसपी औरैया से आख्या मांगी है।
मध्यस्थता के लिए तारीख तय
कल्पना दुबे की शिकायत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है। कल्पना की शिकायत पर उसके मामले में समझौता कराने की जिम्मेदारी मध्यस्थ वीरपाल सिंह राठौर को सौंपी गई है। कल्पना की ससुराल में नोटिस भेजने के साथ ही मामले की सुनवाई के लिए तीन अक्तूबर की तारीख तय कर दी है।
[ad_2]
Source link