[ad_1]
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में बृहस्पतिवार को चादर में लपेट कर 10 पिल्ले कोई छोड़ गया। क्षेत्रीय निवासी पलक मतलानी ने पिल्लों की जान बचाने के लिए कैस्पर्स होम संस्था की संचालिका की मदद से पिल्लों को शेल्टर होम पहुंचाया।
कैस्पर्स होम संचालिका विनीत अरोड़ा ने बताया कि एक पिल्ले के पेट पर नुकीली चीज से चीरा लगा है। डॉक्टर ने इलाज कर दिया। पिल्ले दूध पीने लायक हैं इसलिए दूध पिलाने में कोई दिक्कत नहीं है। शेल्टर में 180 से भी ज्यादा कुत्ते हो चुके हैं, जिनको शेल्टर में रखने में परेशानी हो रही हैं।
नगर निगम को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। छोड़े गए पालतू कुत्तों और पिल्लों को रखने के लिए शेल्टर बनवाएं, जिससे उनको रखा जा सके।
[ad_2]
Source link