[ad_1]
ऑटो
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
एटा के निधौली कलां कस्बे के रहने वाले एक सराफ ऑटो से घर आ रहे थे। इसी ऑटो में बैठी एक अन्य महिला ने उनके बैग में रखे करीब तीन लाख रुपये के जेवर उड़ा दिए।
मोहल्ला कछियाना निवासी नीरज गुप्ता सोने-चांदी के आभूषणों का व्यवसाय करते हैं उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय एवं अन्य जनपदों से जेवर बनवाकर एवं खरीदकर अपने प्रतिष्ठा पर बिक्री करते हैं। बृहस्पतिवार को एटा शहर स्थित आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज के सामने से ऑटो में निधौली कलां आने के लिए बैठे। पास में एक बैग था, जिसमें जिसमें सोने की छह चूड़ियां एक डिब्बी में रखी थीं। इनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये थी। ऑटो में ही करीब 30-32 साल की महिला और बैठी। रास्ते में किसी तरह उसने बैग की चेन खोलकर चूड़ियों की डिब्बी चोरी कर ली। जब निधौली आकर नीरज ने देखा तो चूड़ियां गायब थीं।
जिसके बाद कस्बे में उस ऑटो और महिला की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। नीरज ने बताया कि थाने में तहरीर दे दी है। लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है। वहीं थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमराें को खंगाला जा रहा है।
[ad_2]
Source link