[ad_1]
ख़बर सुनें
कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में मंगलवार की रात को घर में सो रही बुजुर्ग महिला रामकली उम्र करीब 68 वर्ष पत्नी सियाराम की निर्मम हत्या कर दी गई थी। बुधवार को सुबह बुजुर्ग महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतका की बहू मंजू और देवर के बेटे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त की रात को घर में सो रही सास रामकली की चचेरे देवर के साथ मिलकर मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घर की अलमारी को खुला छोड़ कर सामान को तितर बितर कर दिया, ताकि मामला बदमाशों द्वारा लूट और हत्या का लगे। आरोपी चचेरे देवर ऋषिकेश ने पूछताछ में बताया कि सियाराम के बगल में ही उसकी जमीन खाली पड़ी हुई है, जो तीन तरफ से घिरी है। वह मकान को खरीदना चाहता था, इसी लालच को लेकर मंजू के साथ अपनी बुजुर्ग ताई रामकली को मारने की साजिश रची। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link