[ad_1]
वृंदावन में शनिवार को रिमझिम बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर की गलियों में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बना रहा। कुछ श्रद्धालु छाता लगा कर बारिश से बचने का प्रयास कर रहे थे।
मुजफ्फरनगर की रहने वाली लक्ष्मी अपने परिवार के साथ बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने पहुंची थी। भीड़ के दबाव के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उनके परिजन घबरा गए। तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात करीब 1.45 बजे मंगला आरती के दौरान ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के कारण हादसा हो गया था। मंदिर में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। कई घायल हुए थे।
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए रिटायर्ड डीजीपी सुलखान सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी। पूर्व डीजीपी ने कई बिंदुओं पर जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें भीड़ नियंत्रण व व्यवस्थाओं में सुधार के कई सुझाव दिए थे।
[ad_2]
Source link