[ad_1]
भोपाल एक्सप्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मथुरा में ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। डिलीवरी की सूचना मिलने के बाद रेलवे स्टाफ ने महिला को आगरा कैंट स्टेशन पर उतारा और अस्पताल भिजवाया। महिला और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
23 वर्षीय गर्भवती महिला क्षमता देवी परिवार के साथ ट्रेन संख्या 12156 (शान ए भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस) के जनरल कोच में सफर कर रही थी। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलती है। बाद रेलवे स्टेशन पर महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। इस पर सहयात्रियों ने उसकी मदद की।
ट्रेन कुछ आगे बढ़ी तो महिला की डिलीवरी हो गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रबंधन ने आगरा कैंट स्टेशन पर चिकित्सक को बुलाया और वीआईपी गेट पर एंबुलेंस मंगा ली गई। ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को ट्रेन से उतारा और एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवा गया। फिलहाल जांच में जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला अपने परिवार के साथ जनरल टिकट पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से अतर्रा के लिए सफर कर रही थी।
[ad_2]
Source link