[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में एक अजब प्रेम कहानी शुक्रवार को आशा ज्योति केंद्र पहुंची। इंस्ट्राग्राम पर नौजवान की रील्स देख उसके इश्क में पागल हो 45 वर्षीय महिला ने अपना सब कुछ लुटा दिया। जब युवक की दूसरी शादी की असलियत पता चली तो महिला के अरमान चकनाचूर हो गए।
थाना सदर निवासी एक महिला कानपुर के 25 वर्षीय युवक के प्यार में पड़ गई। युवक अपनी पहली पत्नी के मरने के बाद से इंस्टाग्राम पर गम भरे रील्स डालता था। महिला को युवक के रील्स पसंद आने लग गए, जिसके बाद महिला की नजदीकियां युवक से बढ़ गईं।
इश्क में पागल महिला ने युवक के कहने पर पैसे-जेवरात तक युवक को दे दिए। जैसे ही युवक के रिश्तेदारों से युवक की दूसरी शादी की जानकारी हुई तो सवाल-जवाब करने पर युवक ने महिला से बातचीत करना बंद कर दिया। इसके बाद महिला ने आशा ज्योति केंद्र पर युवक के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
[ad_2]
Source link