[ad_1]
जिला अस्पताल मैनपुरी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हार्ट के मरीजों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हार्ट अटैक से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को जिला अस्पताल में हार्ट अटैक के तीन मरीज पहुंचे जिन्हें प्राथमिक उपचार के साथ ही रेफर कर दिया गया। वहीं शनिवार की रात जिला अस्पताल में पहुंचे हार्ट के एक मरीज की मौत हो गई। पिछले एक महीने में 28 मरीजों को मौत हार्ट अटैक से हुई है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव इलाहबांस निवासी वीरेंद्र सिंह यादव की 57 वर्षीय पत्नी सिया देवी को पिछले कुछ दिनों से ब्लड प्रेशर कम होने की दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। शनिवार की देर शाम उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर शनिवार की रात जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविवार की सुबह महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हार्ट अटैक से पीड़ित तीन मरीज पहुंचे। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने कहा कि जिला अस्पताल में हृदय रोग विभाग में काई डॉक्टर नहीं है। इसलिए इमरजेंसी से ही प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलाहबांस निवासी महिला को मृत अवस्था में ही जिला अस्पताल लाया गया था।
[ad_2]
Source link