[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह गांव नगला कलू में महिला का शव फंदे से लटका मिला। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने भी श्रृंगार किया था। ग्रामीणों के मुताबिक महिला गृह क्लेश के चलते परेशान थी।
गांव नगला कलू निवासी राजीव कुमार की पत्नी अनुराधा का बेटा करनजीत सिंह (7) अपनी मां से मिलने पहुंचा तो उसकी चीख निकल गई। भाई को चीखता देख बहन रूपल पहुंची। अनुराधा का शव फंदे से लटका हुआ था। बेटी ने इसकी सूचना परिजनों एवं अन्य लोगों को दी। महिला की मौत होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
मायका पक्ष के लोग भी पहुंचे
सीओ अन्वेष कुमार सिंह, कोतवाल आजाद पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों और मृतका के बच्चों से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पसनिकपूर फर्रुखाबाद से पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने महिला की मौत पर संदेह जाहिर किया।
महिला का पति राजीव सब्जी की आढ़त करता है। महिला की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी। क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार सिंह ने कहा कि महिला की मौत फंदे से लटकने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link