[ad_1]
एत्माद्दौला क्षेत्र में घटनास्थल पर खड़े लोग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर ट्रांस यमुना कॉलोनी के पास सड़क पार कर रहीं दो महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। वहीं हादसे के कारण आगरा-कानपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
हादसा सोमवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। फिरोजाबाद निवासी सीमा (35 साल) अपनी चचेरी बहन मधु अग्रवाल के साथ गोयल कट पर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद की तरफर से आते ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। सीमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मधु अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर हाईवे पर हादसे में युवक की मौत
थाना मलपुरा क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर हाईवे पर गांव नगला माकरोल (इटौरा) के पास हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। गांव नगला माकरोल निवासी 22 वर्षीय जीतेंद्र पुत्र रामजीलाल किसी जरूरी काम से आगरा जा रहा था। हाईवे पर पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीतेंद्र की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर परिजन एवं ककुआ पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link