[ad_1]
agra pollution news
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिवाली पर इस बार आतिशबाजी चली, लेकिन मौसम मेहरबान रहा। तेज हवाओं, ज्यादा तापमान और इस वजह से मिक्सिंग हाइट ऊपर होने का नतीजा ये रहा कि दिवाली पर शहर की हवा दमघोंटू नहीं हो पाई। बीते साल के मुकाबले लोगों ने राहत महसूस की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शाम को जब एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया तो इस बार की दिवाली की रात में बीते साल से कहीं आधा तो कहीं एक चौथाई तक ही प्रदूषण दर्ज किया गया। तेज हवा पटाखों के जहरीले धुएं को उड़ाकर ले गईं, जिससे सांस रोगियों और आम लोगों का अनुभव बीते साल से बेहतर रहा।
इस बार की दिवाली पर आसमान सतरंगी तो हुआ पर हवा बिगड़ नहीं सकी। पहले की तरह दिवाली की सुबह न स्मॉग नजर आया, न ही हवा में बारूद की गंध। इसकी वजह रही हवा और पारा, जिस वजह से लोगों ने कुछ राहत की सांस मिली। बीते साल दिवाली की सुबह आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 429 था, जो इस बार महज 175 ही दर्ज किया गया। दिवाली से एक दिन पहले आगरा का एक्यूआई 163 था जो दिवाली पर बढ़कर 175 हो गया, जो बीते साल से 60 फीसदी कम है। सबसे खराब हवा केवल संजय प्लेस में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 312 तक पहुंचा, जबकि दयालबाग और शास्त्रीपुरम सबसे साफ क्षेत्र रहे, जहां पटाखों का असर सबसे कम देखने को मिला।
हवा में सुधार दिखा
दिवाली पर इस बार हवा और अन्य मौसमी स्थितियों के कारण एयर क्वालिटी में सुधार देखने के लिए मिला है। हमने विस्तृत अध्ययन किया है, जिसकी अंतिम रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है। पीएम कणों में भारी धातुओं की मौजूदगी भी जांची गई है
-कमल कुमार, प्रभारी, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
दिवाली पर बीते साल ये था हाल
साल 2022 2021
स्थान एक्यूआई एक्यूआई
संजय प्लेस 312 435
रोहता 214 458
सेक्टर 3बी 196 427
ताजमहल 164 525
मनोहरपुर 126 396
शास्त्रीपुरम 89 402
रात 9 से सुबह 3 बजे तक जहरीली रही हवा
पटाखे इस बार बेहद कम चले और रही सही कसर हवा की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट और तापमान ने पूरी कर दी। फिर भी रात में 9 बजे से सुबह 3 बजे तक हवा जहरीली रही। अस्थमा और सांस रोगियों के लिए यह समय सबसे ज्यादा प्रदूषण का था। संजय प्लेस ही नहीं, अन्य हिस्सों में भी यही ट्रेंड रहा। दिन में धूप खिलने और स्मॉग न होने के कारण एयर क्वालिटी में सुधार आ गया, पर रात में 6 घंटे तक हवा में मरीजों की सेहत के लिए जहर बरकरार रहा।
ये रहा प्रदूषण का ट्रेंड
समय पीएम-2.5
रात 9 बजे 300
रात 10 बजे 315
रात 11 बजे 350
रात 12 बजे 470
रात 1 बजे 500
रात 2 बजे 500
रात 3 बजे 390
-500 तक पहुुंच गए सूक्ष्म कण
तत्व औसत अधिकतम
पीएम 2.5कण 312 500
पीएम 10कण 178 296
नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड 25 56
कार्बन मोनो ऑक्साइड 46 96
[ad_2]
Source link