[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 18 Mar 2024 00:38:44 (IST)
आगरा.( ब्यूरो ) सांसद राज्यसभा नवीन जैन का कहना है कि शास्त्रीपुरम क्षेत्र में दो सांसद हैं, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोई काम नहीं रुकेगा. यहां की सड़कें ठीक हैं. उन्होंने शास्त्रीपुरम में कम्युनिटी सेंटर बनवाने की बात भी कही. वह शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति आगरा (पंजीकृत) द्वारा टंकी वाला पार्क ए ब्लॉक में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में नवीन जैन का जबर्दस्त स्वागत किया गया. ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी अगवानी की गई. जनता ने पुष्पहारों से लाद दिया. उनके साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने की होड़ मच गई. फोटो के लिए महिलाओं में अधिक उत्साह देखा गया. देवेंद्र सिंह परमार, राजवीर सिंह, किशन सिंह चाहर, भजनलाल प्रधान,सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राजकिशोर परमार, तरुन कुमार,अजय सिकरवार, जगदीश सिंह सोलंकी, मुन्नालाल राजपूत, रामवीर सिंह, भारत भूषण,ओम दीक्षित, मुकेश गोयल,भदौरिया, रजत प्रताप सिंह,सुभाष राठौर, शुभम पिपल, कपिल यादव, महिला मंडल से साधना वर्मा, पूनम शर्मा, इंदू सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.
डॉक्टर्स के साथ घुटने बदलवा कर मरीजों ने लगाए ठुमके
आगरा। एक समय जो लोग घुटने के ऑपरेशन कराने से डरते थे और चंद कदम चलने में घबराते थे। वो लोग होली उत्सव में अपने डॉक्टर धीरज दुबे के साथ ब्रज के लोक गीतों पर ठुमके लगते हुए नजर आये। मौका था फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर में आयोजित होली मिलन समारोह का। जयपुर से आए घुटना प्रत्यारोपण सर्जन डॉ। धीरज दुबे ने मरीजों के माथे पर चंदन और अबीर गुलाल लगाकर होली के त्योहार की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉ। हितेश यादव, डॉ। योगेश जादौन, डॉ। रवि शेखावत, डॉ। ललित तोमर, डॉ। सचिन मिश्रा, ज्योति भाटी आदि मौजूद रहे।
एग्जिबिशन बेंच-2024 का आयोजन
आगरा। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड आट्र्स में आज इंटीरियर डिजाइनिंग डिपार्टमेंट के भावी डिजाइनर्स ने अपना कोर्स कंप्लीट होने के उपलक्ष में एग्जिबिशन बेंच- 2024 का आयोजन किया। निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि इसका उद्देश्य भावी डिजाइनर्स को इंटीरियर के क्षेत्र में होने वाली प्रैक्टिकल नॉलेज से अवगत कराना था, जिससे छात्रों ने पूरे वर्ष अपने कोर्स के दौरान जो भी सीखा है उसे प्रदर्शित कर सकें। गरिमा सारस्वत पांडे, रुचि सारस्वत, इंटीरियर डिजाइनर पंकज गोयल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link