[ad_1]
खेत में मगरमच्छ
– फोटो : Wildlife SOS
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के बसवापुर गांव के एक खेत में गुरुवार को पांच फीट लंबा मगरमच्छ देख ग्रामीण दहशत में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी, जिन्होंने तुरंत अपनी टीम को स्थान पर भेजा। टीम ने वाइल्डलाइफ एसओएस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर उसे इटावा जिले में ले जाकर चंबल नदी में छोड़ दिया।
बसवापुर गांव से करीब दो किमी दूर नहर है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक मगरमच्छ नहर से निकलकर खेतों में पहुंच गया। ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ देखा तो डर गए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने आगरा से वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट को मगरमच्छ को पकड़ने के लिए बुलाया।
एक घंटे तक चला रेस्क्यू
तीन सदस्यीय टीम ने देर रात घटनास्थल पर पहुचते ही भीड़ को नियंत्रण में कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी एहतियात बरतते हुए टीम ने मगरमच्छ को सावधानीपूर्वक पकड़ने के लिए सुरक्षा जाल का इस्तेमाल किया। एक घंटे तक चले इस बचाव अभियान में मगरमच्छ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया, जिसे बाद में वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इटावा जिले में चंबल नदी में छोड़ दिया गया।
[ad_2]
Source link