[ad_1]
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद स्थित बाजार में रेडीमेट कपड़े की दुकान पर शॉपिंग के दौरान जिले के एक उच्चाधिकारी की पत्नी व दुकानदार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा लिया। दोनों के बीच विवाद के दौरान उच्चाधिकारी की पत्नी के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने दुकानदार की पिटाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थानों की और भागने को मजबूर हो गए। आस-पास का बाजार बंद हो गया। सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व रसूलपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दुकानदार व उसके भाई सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
आसफाबाद निवासी हरीश चंद्र की आसफाबाद चौराहा के पास रेडीमेट कपड़े की दुकान है। जिले के एक उच्चाधिकारी की पत्नी कार से शॉपिंग करने हरीश चंद्र की दुकान पर पहुंची थी। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। तभी उच्चाधिकारी की सुरक्षा में आए सुरक्षाकर्मियों ने दुकानदार की पिटाई करते हुए लाठी चार्ज कर दिया। दुकानदार की पिटाई होते देख जिससे बाजार में अफरा-तफरी मचने मच गई। मारपीट-चीख पुकार होते देख आस-पास का बाजार दुकानदारों ने बंद कर दिया।
मारपीट एवं हंगामे की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर,सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव एवं कोतवाल रसूलपुर कमलेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दुकानदार सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने हरीश की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार का कहना है कि आसफाबाद पर रेडीमेट दुकानदार का किसी महिला से शापिंग के दौरान विवाद का मामला संज्ञान में आया है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की बात स्पष्ट नहीं है।
[ad_2]
Source link