[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के थाना किशनी में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि पति रात में किसी दूसरी महिला से वीडियो कॉल पर बात करता है। पत्नी ने विरोध किया तो उसे तलाक देने की धमकी दे रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढाई साल पहले हुआ निकाह
किशनी क्षेत्र के गांव नगला दलफ खुर्द निवासी आसिया बेगम ने थाने में तहरीर दी। उसने बताया कि उसका निकाह करीब ढाई वर्ष पूर्व फिरोजाबाद के नगला कोठी निवासी मोहम्मद अमन के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे।
धमकी देकर घर से निकाला
कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला। पति उसे तलाक देने की धमकी देने लगा। वह रात में वीडियो कॉल पर दूसरी महिला से बात करता था। जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसे घर से बाहर निकाल दिया। पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link