[ad_1]
पूजा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दर्द से छटपटाते हुए पूजा ने बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज सैफई में दम तोड़ दिया। पूजा को उसके शराबी पति ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। 80 प्रतिशत जली अवस्था में पूजा ने 12 दिन तक मौत से संघर्ष किया। आखिरकार बुधवार को वह हार गई।
जनपद फर्रुखाबाद के कर्नलगंज निवासी उमेश चंद्र ने अपनी पुत्री पूजा की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल गुरुद्धारा वाली गली निवासी मदन दत्त के साथ करीब 16 साल पहले की थी। मदन पिता की मृत्यु के बाद एलाऊ क्षेत्र के डीएवी जूनियर हाईस्कूल में चपरासी के पद पर काम कर रहा था।
वह शराब पीने का आदी हो गया था। सारी कमाई वह शराब पीने में खर्च कर देता और फिर पत्नी पूजा से भी रुपये मांगता। जब रुपये नहीं देती तो पत्नी और बच्चों को सड़क पर निकाल कर भीख तक मंगवाता था। भीख से मिलने वाले रुपयों की भी वह शराब पी लेता था। पत्नी और बच्चों को मारना पीटना उसकी रोज की आदत बन चुकी थी।
23 फरवरी को मदन ने कमरा बंद करने के बाद पूजा पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। घटना के समय वह खुद भी कमरे में ही मौजूद रहा था और दर्द से चीखती पूजा की कोई मदद नहीं की थी। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उधर, 80 प्रतिशत जली अवस्था में पूजा मेडिकल कॉलेज सैफई में मौत से संघर्ष कर रही थी। बुधवार की सुबह 13वें दिन पूजा हार गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा है।
एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि मामले में पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। महिला की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई पूरी गंभीरता से करेगी।
[ad_2]
Source link